- Home
- /
- फाइनेंस कंपनी का एजेंट गिरफ्तार,...
फाइनेंस कंपनी का एजेंट गिरफ्तार, रिमांड पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फाइनेंस कंपनी के एजेंट का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। ग्राहक के फर्जी हस्ताक्षर कर फाइनेंस कर रकम एजेंट ने हड़प ली। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फर्जी हस्ताक्षर कर रकम डकारी
गुरुकृपा नगर निवासी नरेंद्र मूलचंद भवरे (29) निजी अस्पताल में अकाउंटेंट है। 25 मार्च से 31 जुलाई 2021 के बीच में नरेंद्र दोपहिया वाहन खरीदना चाहता था। किसी परिचित ने नरेंद्र को बताया कि, निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट विशाल राजू कोंडावे (39), नवनीत नगर निवासी की मदद से वाहन खरीदा, तो दो-चार हजार रुपए सस्ता पड़ेगा। नरंेंद्र, देव नगर चौक स्थित ताजश्री हांेडा शो-रूम में जाकर विशाल से मिला। पश्चात नरेंद्र ने विशाल को वाहन खरीदने के लिए नकद 69 हजार रुपए और दस्तावेज दिए और वाहन खरीदकर घर ले गया। इसके बाद शातिर दिमाग विशाल ने नरेंद्र के फर्जी हस्ताक्षर कर उसके नाम पर वाहन फाइनेंस किया और कंपनी से मिली रकम खुद डकार ली।
किस्त नहीं भरने पर हुआ खुलासा
इधर वाहन की किस्त नहीं भरने से फाइनेंस कंपनी अधिकारी-कर्मचारी नरेंद्र के घर पहुंचे, तब विशाल का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। उप-निरीक्षक फुलझेले ने प्रकरण दर्ज कर विशाल को गिरफ्तार किया। पता चला है कि, उसने और लोगों के साथ इस तरह की धेाखाधड़ी की है। शुक्रवार को अदालत में पेश कर उसे 5 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जांच जारी है।
Created On :   4 Dec 2021 6:01 PM IST