- Home
- /
- 2 हजार 381 बच्चों को जिप की ओर से...
2 हजार 381 बच्चों को जिप की ओर से दी गई आर्थिक सहायता-

डिजिटल डेस्क,अमरावती। अमरावती जिप की ओर से वर्ष 2020 में आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया था। इस योजना में इस वर्ष कुल 2 हजार 381 आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार के बच्चों को 2 करोड़ 38 लाख 10 हजार रुपए की निधि वितरीत की गई है। प्रथम वर्ष यह सहायता केवल 653 विद्यार्थियों को ही उपलब्ध कराई गई थी। इस वर्ष लाभ पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 2381 हो गई है। जिप की ओर से ग्राम पंचायतों के माध्यम से आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार के बच्चों के आवेदन स्वीकारे जाते हैं। आवेदन प्राप्त होने के उपरांत इनकी जांच पड़ताल की प्रक्रिया पूरी होती है। जांच में तय मापदंड पूरे होने पर जिप शिक्षा विभाग की ओर से सीधे लाभार्थियों के खाते में यह निधि हस्तांतरित करने की व्यवस्था है। इस शैक्षणिक वर्ष के लिए कुल 2611 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें 191 वें आवेदन परिवार शैक्षणिक खर्च उठाने सक्षम होने की बात सामने आने के कारण रद्द कर दिए गए। जबकि 39 आवेदनकर्ता सभी जरूरी कागजात जमा नहीं करा सके। जिस कारण कुल 230 आवेदनों को खारिज कर दिया गया। जिप की ओर से यह योजना आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों को शैक्षणिक तौर पर सक्षम बनाने के लक्ष्य के साथ चलाई जा रही है।
Created On :   21 Feb 2022 3:03 PM IST