बाघ के हमले में जान गंवाने वाली वनरक्षक ढुमणे  के परिजनों को 15 लाख की आर्थिक मदद

Financial assistance of 15 lakhs to the relatives of Dhumane, the forest guard who lost his life in the tiger attack
बाघ के हमले में जान गंवाने वाली वनरक्षक ढुमणे  के परिजनों को 15 लाख की आर्थिक मदद
पति को वन विभाग में मिलेगी नौकरी  बाघ के हमले में जान गंवाने वाली वनरक्षक ढुमणे  के परिजनों को 15 लाख की आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई । चंद्रपुर के ताडोबा-अंधारी टाईगर रिजर्व में बाघ के हमले मे मारी गई वनरक्षक स्वाती ढुमणे के परिजनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने श्रीमती स्वाती ढुमणे के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके पति को वन विभाग की सेवा में नियुक्त करने का ऐलान किया है।  ताडोबा-अंधारी परियोजना में बाघों की गिनती की तैयारी के लिए वन रक्षक श्रीमती ढुमणे ड्यूटी पर थी। उसी दौरान बाघ ने उन हमला कर दिया और इस हमले में वे मारी गईं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री ठाकरे ने मृतक ढुमणे और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के प्रावधानों के अनुसार, सम्बंधित निधि से श्रीमती ढुमणे के परिवार को 15 लाख रुपए का मदद देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने श्रीमती ढुमणे के पति को वन विभाग की सेवा में समायोजित करने का भी निर्देश दिया है।

Created On :   21 Nov 2021 12:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story