ऑड और ईवन परीक्षा प्रणाली से महाविद्यालयों पर आर्थिक संकट

Financial crisis on colleges due to odd and even examination system
ऑड और ईवन परीक्षा प्रणाली से महाविद्यालयों पर आर्थिक संकट
मंजूरी मिलने से बढ़ी परेशानी ऑड और ईवन परीक्षा प्रणाली से महाविद्यालयों पर आर्थिक संकट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में ऑड-ईवन प्रणाली से परीक्षा के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।  निर्णय से विश्वविद्यालय में होने वाली आधी परीक्षाएं संबद्ध महाविद्यालयों को लेनी होंगी। ऑड-ईवन प्रणाली के कारण विभिन्न महाविद्यालयों पर  आर्थिक संकट मंडरा रहा है।  कोरोना महामारी के  चलते पिछले दो वर्ष से परीक्षाएं विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर ली जा रही हैं, जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें सत्र की परीक्षा महाविद्यालय स्तर पर लेने का कहा गया है, वहीं  दूसरे, चौथे, छठवें और आठवें सत्र की परीक्षा विश्वविद्यालय लेने वाला है। 

एकेडमिक काउंसिल में भेजने की मांग : व्यवस्थापन परिषद ने इस प्रणाली को मान्यता भले ही दी है, लेकिन हाल ही में हुई सीनेट की बैठक में कुछ प्राचार्यों ने ऑड-ईवन प्रणाली का जमकर विरोध किया है, साथ ही ऑड-ईवन प्रणाली को एक बार फिर से एकेडमिक काउंसिल में भेजने की मांग की है। हाल ही में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव व उसके सुझावों पर चर्चा हुई। परीक्षा पेपर सेट करना, उत्तर पुस्तिका की छपाई, प्राध्यापकों का मानधन आदि का खर्च महाविद्यालयों को ही करना पड़ेगा।  निर्णय के संदर्भ में महाविद्यालयों की ओर से नारजगी जताई गई है। 

 

Created On :   27 Nov 2021 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story