कोरोना से मृत 747 लोगों के परिजनों को मिलेगी वित्तीय मदद

Financial help will be given to the families of 747 people who died from Corona
कोरोना से मृत 747 लोगों के परिजनों को मिलेगी वित्तीय मदद
सरकार देगी 50-50 हजार रुपए  कोरोना से मृत 747 लोगों के परिजनों को मिलेगी वित्तीय मदद

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  पिछले डेढ़ वर्ष  में समूचे देश में कोरोना ने अपना हाहाकार मचाया। इस कालावधि में हजारों की संख्या में लोगों की जानें गयी। गड़चिरोली जिले में कोरोना से अब तक 747 लोगों की मृत्यु हुई है। सरकारी निर्णय के तहत इन व्यक्तियों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन ने कार्य आरंभ कर दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, मदद संबंधितों को जल्द वितरित होगी।  बता दें कि, कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में भी अपना कहर बरपाया। कोरोना ने अब तक कई परिवारों को उजाड़ दिया है। घर के मुख्य सदस्य की मृत्यु हो जाने से अब संबंधित परिवार पर भुखमरी की नौबत आन पड़ी है।

गड़चिरोली जिले में ऐसे कई परिवार हैं जिन्होंने घर के मुखिया को खो दिया है और आज यह परिवार दर-दर भटककर अपना गुजर-बसर कर रहे हंै। ऐसे ही परिवारों को वित्तीय संकटों से उबारने के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। गड़चिरोली जिले में सरकारी रिकार्ड के अनुसार अब तक 747 लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हुई है। इन सभी मृत व्यक्तियों के परिजनों को वित्तीय सहायता के रूप में 50-50 हजार रुपए देने का फैसला लिया गया है। इस आशय का एक सरकारी परिपत्रक भी हाल ही में जारी किया गया है। परिपत्रक के जारी होते ही जिला प्रशासन ने वित्तीय सहायता वितरित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। वर्तमान में संबंधित परिवारों से दस्तावेजों की मांग की जा रही है। सभी दस्तावेजों की जांच के बाद मदद प्रदान की जाएगी।   

Created On :   30 Nov 2021 8:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story