- Home
- /
- वित्तीय लेन देन भी संदेह के घेरे...
वित्तीय लेन देन भी संदेह के घेरे में, छानबीन में जुटी एनसीबी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे की भी मुश्किल बढ़ गईं हैं। ड्रग्स को लेकर ह्वाॉट्सएप चैट के बाद अब अनन्या के संदिग्ध वित्तीय लेन देन का खुलासा हुआ है। एनसीबी को शक है कि यह लेनदेन ड्रग्स को लेकर हो सकता है। जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक गुरूवार और शुक्रवार को पूछताछ के दौरान अनन्या से आर्यन के साथ ड्रग्स चैट के साथ वित्तीय लेन देन को लेकर भी पूछताछ हुई है।
हालांकि अभिनेत्री ने आर्यन को ड्रग्स देने या खुद इसका सेवन करने से साफ इनकार कर दिया है। लेकिन जांच एजेंसी को जो सबूत मिले हैं उससे लगता है कि अनन्या ने तीन बार आर्यन को ड्रग्स हासिल करने में मदद की थी। अनन्या को सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले दो दिनों में एनसीबी अनन्या से छह घंटे से ज्यादा समय पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक एनसीबी इस मामले में अनन्या को गवाह बनाना चाहती है हालांकि अनन्या अभी इसके लिए तैयार नहीं है।
देरी से आने पर लगी फटकार
अनन्या पांडे को एनसीबी ने शुक्रवार को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे जांच एजेंसी के ऑफिस दो बजे के बाद पहुंची थी। इससे पहले गुरूवार को भी 2 बजे बुलाए जाने पर वे 4 बजे जांच एजेंसी के ऑफिस पहुंची थी। इससे नाराज एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि यह सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है प्रोडक्शन हाउस नहीं। आपको जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो।
शाहरूख की मैनेजर पहुंची एनसीबी ऑफिस
वहीं शनिवार को आर्यन खान के पिता और अभिनेता शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी शनिवार को एनसीबी ऑफिस पहुंची। सूत्रों ने मुताबिक जांच एजेंसी ने आर्यन से जुड़े जिन दस्तावेजों और दूसरे सामानों की मांग की थी वहीं लेकर पूजा जांच एजेंसी के ऑफिस पहुंची थी।
Created On :   23 Oct 2021 7:09 PM IST