- Home
- /
- घंटे भर में कटा 85 पुलिस वालों का...
घंटे भर में कटा 85 पुलिस वालों का चालान : नहीं लगाए थे हेलमेट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हैलमेट लगाने लोगों को बाध्य करने वाली पुलिस खुद सड़कों पर चलते समय हैलमेट नहीं लगाती। ऐसे में आम जनता से हैलमेट पहनने की उम्मीद करना बेमानी है। यही कारण है िक एसपी शशिकांत शुक्ला ने यातायात पुलिस को राह चलते ऐसे पुलिस वालों के चालान बनाने के निर्देश दिए जो खुद वाहन चलाते समय हैलमेट नहीं लगाए थे। इस औचक आदेश से अन्य पुलिस वाले अनभिज्ञ थे, इसलिए वे जैसे ही अपने-अपने घरों से ड्यूटी जाने निकले उन्हें चौराहे पर यातायात पुलिस ने धर दबोचा। ऐसे 85 पुलिस वालों के चालान यातायात पुलिस ने बनाए।
कार्रवाई सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू हुई। जो रांझी, एसपी ऑफिस, पुलिस लाइन, जेल गेट के सामने, यातायात थाना, ब्लूम चौक आदि में की गई। चालानी कार्रवाई के दौरान पकड़े पुलिस कर्मियों का पूरा ब्यौरा लिया इसमें वे कहां पदस्थ, िकस पद पर कार्यरत हैं और कहां जा रहे हैं आदि-आदि। यह सारा रिकॉर्ड एसपी कार्यालय भेजा जाएगा और उनके मुखिया खुद ही अपने अमले को सीधे रास्ते पर लाने सजा देंगे।
सदमा दे गई श्री सरीन की मृत्यु - हैलमेट लगाना कितना अनिवार्य है यह बात पुलिस निरीक्षक (फोटोग्राफर) अनिल कुमार सरीन इस दुनिया से जाते-जाते समझा गए। क्योंकि यदि स्वर्गीय श्री सरीन हैलमेट लगाए होते तो शायद आज जीवित होते।
हेमन्त बरहैंया, टीआई ट्रैफिक ने बतराया कि हैलमेट न लगाने वाले 85 पुलिस कर्मियों के चालान बनाए गए। पुलिस कर्मियों को यह समझना चाहिए कि हैलमेट कोई बाध्यता नहीं है, बल्कि उनके सिर की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। -
स्मैक की तस्करी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार- स्मैक की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से स्मैक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन्स पुलिस ने मेट्रो बस स्टॉप से गाजीपुर उप्र निवासी 28 वर्षीय अनिल चौहान और 25 वर्षीय राजकुमार यादव की तलाशी ली, उनके पास से 90 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसे जब्त कर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर कोतवाली थाना प्रभारी आरके मालवीय ने जानकारी दी है िक मुखबिर की सूचना पर चेरीताल सेंट्रल बैंक के पास खड़ी वृद्ध महिला की तलाशी ली गई, तो उसकी साड़ी पर बंधी 14 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ करने पर वृद्धा ने अपना नाम ईट खेड़ी, भोपाल निवासी 60 वर्षीय सखी बाई पारधी बताया है। पुलिस ने वृद्धा को गिरफ्तार कर स्मैक जब्त कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.jpeg)
Created On :   8 March 2018 2:21 PM IST