- Home
- /
- कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 8...
कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 दुकानों से वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के न्यूसेंस डिटेक्शन स्क्वॉड ने सोमवार को 8 दुकान, प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 48 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। 52 प्रतिष्ठान व मंगल कार्यालयों की जांच की। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार एनडीएस दल के प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में जोन स्तर पर टीम ने कार्रवाई की। लक्ष्मी नगर, धरमपेठ और हनुमान नगर, लकड़गंज जोन में सोमवार को कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यहां हुई कार्रवाई
धंतोली जोन में मानेवाड़ा रोड पर संतोष पकोड़ेवाला, अशोक चौक में साईं होंडा प्वाइंट पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। नेहरू नगर जोन अंतर्गत देवहरी स्टील ट्रेडर्स, गांधीबाग जोन में सतगुरु फुटवियर धारस्कर रोड, मनोज ज्वेलर्स, सतरंजीपुरा जोन में जय भारत गारमेंट, आशी नगर जोन में न्यू फाइव स्टार बेकरी और मंगलवारी जोन अंतर्गत भारती एयरटेल के खिलाफ कार्रवाई की गई।
Created On :   22 Jun 2021 12:57 PM IST