- Home
- /
- कोविड़ नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले...
कोविड़ नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले अस्पताल सहित 23 प्रतिष्ठानों से वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अस्पताल का जैविक कचरे का उचित पद्धति से निपटारा करने का नियम है। इसे नजरअंदाज कर सामान्य कचरे में फेंकने पर कामठी रोड स्थित वीनस क्रिटिकल केयर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एनडीएस के जवानों ने कार्रवाई कर 40 हजार रुपए जुर्माना ठोंका।
एनडीएस दल को मिली सूचना के आधार पर दल के जवानों ने अस्पताल पर छापा मारा। अस्पताल के बेसमेंट में जैविक कचरा सामान्य कचरे के साथ फेंका हुआ था। जैविक कचरे का उचित पद्धति से निपटारा करने में लापरवाही बरने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की गई। एनडीएस प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में आशी नगर जोन की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
दो विवाह आयोजकों पर कार्रवाई
विवाह समारोह अधिकतम 25 लोगों की उपस्थिति में दो घंटे में निपटाने की अनुमति है। समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाना अनिवार्य है। नियम की धज्जियां उड़ाकर बिना मास्क लगाए उपस्थित तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर दो विवाह समारोह आयोजक गांधी सागर तालाब के समीप निवासी किशाेर मेहाड़िया व कुंदनलाल गुप्ता नगर निवासी यादवराव बोकड़े पर 10-10 हजार रुपए जुर्माना लगाया।
23 प्रतिष्ठानों पर जुर्माना
कोविड के नियम का उल्लंघन करने वाले 23 प्रतिष्ठानों पर जुर्माना वसूल किया गया। इसके बाद भी नियम का पालन नहीं करने पर उनके िखलाफ कठोर कार्रवाई करने की ताकीद दी गई।
इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
सचिन किराना, धरमपेठ : 10 हजार
कोठारी मार्केटिंग, बर्डी : 10 हजार रुपए
जायका मोटर्स, सिविल लाइंस : 5 हजार रुपए
जे. डी. इंटरप्राइजेस, मुंजे चौक : 5 हजार रुपए
इन्सपायर एप्पल, सिविल लाइंस : 5 हजार रुपए
लोकप्रिय देसी शराब दुकान, मेडिकल चौक : 15 हजार रुपए
भगवती सिरामिक, आग्याराम देवी चौक : 5 हजा रुपए
संस्कृति हार्डवेयर, बेलतरोडी रिंग रोड : 5 हजार रुपए
होटल ओरिएंट तैबाह, इमामवाड़ा : 30 हजार रुपए
लकी चिकन सेंटर अनमोल नगर : 25 हजार रुपए
आकाश सलून, कबीर नगर नंदनवन : 5 हजार रुपए
ताज चिकन सेंटर, हसनबाग चौक : 5 हजार रुपए
न्यू इंडियन ब्रॉयलर, हसनबाग चौक : 5 हजार रुपए
सत्यम एनएक्स, मेन रोड महल : 15 हजार रुपए
श्री साईं मोटर्स, सीए रोड गांधीबाग : 5 हजार रुपए
पाहुजा बेकरी, टेलीफोन एक्सचेंज : 5 हजार रुपए
कार श्रृंगार, टेलीफोन एक्सचेंज : 5 हजार रुपए
गोविंद क्लॉथ फैशन गांधीबाग : 5 हजार रुपए
महावीर साड़ी सेंटर, इतवारी : 5 हजार
डी. बी. फेब्रिकेशन, इतवारी : 5 हजार रुपए
इशाजी टेक्सटाइल, गांधीबाग : 5 हजार रुपए
ज्योति जनरल स्टोर्स, पाटनकर चौक : 5 हजार रुपए
प्रीमियम फिटनेस जिम, जरीपटका : 5 हजार रुपए
Created On :   5 Jun 2021 3:37 PM IST