विवाह में कोविड-19 गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने वालों पर 50 हजार का जुर्माना

Fines of 50 thousand rupees on those who fly the Kovid-19 guide line in marriage
विवाह में कोविड-19 गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने वालों पर 50 हजार का जुर्माना
विवाह में कोविड-19 गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने वालों पर 50 हजार का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियों को तोड़ विवाह में भीड़ जुटाने पर मनपा के एनडीएस दल ने आयोजक पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया। विवाह समारोह में निर्धारित संख्या से अधिक भीड़ जुटाने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन तथा मास्क का इस्तेमाल नहीं किए जाने पर कार्रवाई की गई। नडीएस दल ने 52 प्रतिष्ठान व मंगल कार्यालयों की जांच-पड़ताल की। इस दौरान सुदर्शन नगर में लालगंज निवासी हरबन सिंह समुंद्रे के घर विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। 100 से अधिक लोगों की उपस्थिति में हुए विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। मास्क का भी इस्तेमाल नहीं किया गया।

यह है नियम : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पाबंदियां लगाई गई हैं। विवाह समारोह में अधिकतम 25 लोगों की उपस्थिति व 2 घंटे में समारोह निपटाने की अनुमति दी गई है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क, सैनिटाइजेशन आदि नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

दो दुकानों को सील किया : कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने पर मंगलवारी जोन अंतर्गत 2 दुकानों को एनडीएस दल ने सील किया। सील किए गए दुकानों में प्रकाश डेयरी बाबा फरीद नगर झिंगाबाई टाकली व सुपर डायमंड सलून शारदा चौक अनंत नगर का समावेश है। कुल 24 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 2 लाख 50 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
 

Created On :   7 May 2021 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story