पैसे देने से इंकार करने पर उठाकर ले गए और करने लगे पिटाई, चंगुल से छूटने पर पहुंचा थाने

FIR against 3 accused in kidnapping and beating case with a student in nagpur
 पैसे देने से इंकार करने पर उठाकर ले गए और करने लगे पिटाई, चंगुल से छूटने पर पहुंचा थाने
 पैसे देने से इंकार करने पर उठाकर ले गए और करने लगे पिटाई, चंगुल से छूटने पर पहुंचा थाने

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। सक्करदरा पुलिस ने एक छात्र का अपहरण करने के मामले में तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। पीड़ित छात्र का अाराेप है कि आरोपियों ने उसका अपहरण करने के बाद उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उससे 10 हजार रुपए का हफ्ता मांगा। हफ्ता देने की बात से इंकार करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। आरोपियों ने इसके पहले इस छात्र से अपने हिस्से का पानठेले का बिल उससे 3-4 बार करीब 1200 रुपए जबरन दिलवा चुके थे। आरोपियों का पानठेले पर उधार बिल देने से इंकार करने पर तीनों आरोपियों ने अमर्त दिवे का अपहरण कर उसकी पिटाई की। आरोपियों की चंगुल से छूटने के बाद अमर्त दिवे ने सक्करदरा थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत की।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमृत धर्मपाल दिवे (20) ने आरोपी बिट्टू मिर्जा, गौरव टाले आर सोहेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अमर्त दिवे ने पुलिस को बताया कि गत दिनों आरोपी बिट्टू मिर्जा, गौरव टाले आैर सोहेल ने बेसा पावर हाउस के पास बडा ताजबाग में उस पानठेले पर जाते समय रोका। जिस पानठेले पर आरोपी भी जाया करते थे। आरोपियों ने उस पानठेले का बिल देने के लिए अमर्त पर दबाब बना रहे थे। अमर्त ने उनसे कहा कि वह पानठेले पर उधार कर रखा है। वह अपनी उधारी खुद चुकता करें। इस बात से चिढ़कर तीनों आरोपियों ने अमर्त को अपने वाहन पर जबरन बैठा लिया।

आरोपियों ने उसे बेसा पावर हाउस से बड़ा ताजबाग के पास गैस गोदाम के सामने ले गए। तीनों आरोपियों ने अमर्त को एक कमरे में बंधक बनाकर उसकी पिटाई की। आरोपियों की चंगुल से छूटने के बाद वह पर गया। वह आरोपियों की पिटाई से काफी डर गया था। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोपियों की धमकी से वह गुमशुम रहने लगा था। उसके पिता ने जब उसे हिम्मत दी तब वह सक्करदरा थाने में पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   15 Oct 2018 5:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story