- Home
- /
- 40 चीनियों समेत 60 विदेशियों के...
40 चीनियों समेत 60 विदेशियों के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई । फर्जी दस्तावेजों के आधार कंपनी रजिस्टर कराने और उनके निदेशक बनने के मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 40 चीनी नागरिकों समेत 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज किए गए कुल 34 मामलों में 60 विदेशी नागरिकों को आरोपी बनाया गया है जिनमें 40 चीनी हैं। आरोप है कि आरोपियों ने नियमों का उल्लंघन कर नई कंपनियां रजिस्टर कीं और फर्जी तरीके से उसके निदेशक बन गए। एक अधिकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच यह एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही मामले में चार और एफआईआर दर्ज की जाएंगी।
40 चीनी नागरिकों के अलावा सिंगापुर, यूके, ताइवान, अमेरिका, साइप्रस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और दक्षिण कोरिया के नागरिकों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। प्राथमिक जांच के मुताबिक आरोपियों ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) को झूठी जानकारी दी थी। कंपनियों के पते भी गलत दर्ज कराए गए थे। जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें 30 चार्टर्ड एकाउंटेंट, 30 कंपनी सेक्रेटरी और कंपनियों के निदेशक भी शामिल हैं। आरओसी की ओर से मामले में शिकायत की गई है जिसमें कहा गया है कि विदेशी जालसाजी के जरिए भारतीय कंपनियों के निदेशक और मालिक बन गए हैं। ईओडब्ल्यू ने मामले में ठगी, आपराधिक साजिश, जालसाजी के आरोप में आईपीसी की संबंधित धाराओं के साथ कंपनी एक्ट की धारा 447 के धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। मामले में फरवरी महीने में मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसकी जांच अब आर्थिक अपराध शाखा कर रही है।
Created On :   18 April 2022 7:21 PM IST