भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता के भाई समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

FIR against 8 people, including brother of BJP MLA Narendra Mehta
भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता के भाई समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता के भाई समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता के भाई विनोद मेहता समेत आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है। नवघर इलाके में एक प्लॉट की जांच के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पाया कि वहां एक क्लब हाउस बनाया जा रहा है, जिसके लिए कोस्टल रेगुलेशन जोन (सीआरजेड) कानून का उल्लंघन किया गया है। आरोप है कि क्लब बनाने के लिए करीब डेढ़ हेक्टेयर में फैले मैनग्रोव्स को नष्ट कर दिया गया।

अधिकारियों की शिकायत पर मीरारोड पुलिस ने विनोद मेहता समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। विनोद मेहता की पत्नी डिंपल मेहता मीरा भायंदर इलाके की महापौर हैं। मेहता क्लब हाउस बना रही सेवन इलेवन होटल्स प्रायवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। मेहता के अलावा प्रशांत केलुसकर, रजनीकांत सिंह, नीला पाटील, कमलाबाई, चंद्रकांत, हरेश्वर पाटील, नरूद्दीन रोजानी और हरिगेड पाल नाम के आरोपियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।

अधिकारियों के मुताबिक मामले में पर्यावरण संरक्षण कानून की धारा 15, 17 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि विनोद मेहता के खिलाफ 2010 से पुलिस पर्यावरण कानून के उल्लंघन के आरोप में चार एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

Created On :   18 May 2018 9:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story