- Home
- /
- शादी का झांसा देकर एक्ट्रेस से रेप...
शादी का झांसा देकर एक्ट्रेस से रेप , पूर्व प्रेमी के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 38 वर्षीय अभिनेत्री व मॉडल ने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई अपनी शिकायत में कई टेलीविजन अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके साथ लाखों रुपये की ठगी भी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
अभिनेत्री का दावा है कि आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद कई बार अलग अलग जगहों पर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं आरोपी ने उससे लाखों रुपए भी ले लिए लेकिन बाद में अभिनेत्री शादी का दबाव बनाने लगी तो आरोपी वादे से मुकर गया। अभिनेत्री का दावा है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद शुक्रवार को अभिनेत्री ने ओशिवारा पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत बलात्कार, विश्वासघात, ठगी, अपमानित करने, चोट पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
Created On :   6 March 2021 7:01 PM IST