कांग्रेस नेता-पूर्व विधायक संजय दत्त के खिलाफ एफआईआर

FIR against Congress leader-former MLA Sanjay Dutt
 कांग्रेस नेता-पूर्व विधायक संजय दत्त के खिलाफ एफआईआर
कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप  कांग्रेस नेता-पूर्व विधायक संजय दत्त के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में मानपाडा पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय दत्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ठाणे के मानपाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 27 वर्षीय शिकायतकर्ता दीपक निकालजे ने आरोप लगाया है कि पूर्व एमएलसी दत्त और उनके सहयोगियों ने रविवार की रात डोम्बिवली कस्बे के पिसवली इलाके में उनके साथ मारपीट की और नतीजा भुगतने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने दत्त और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 324 (स्वेच्छा से हथियार या अन्य तरीकों से नुकसान पहुंचाने), धारा-504 (जानबूझकर अपमानित करना या शांति भंग करने के लिए उकसाना) और धारा-506 (आपराधिक तरीके से धमकाने) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, मौजूदा समय में कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी दत्त ने आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया है कि शिकायत झूठी है और उन्हें बदनाम करने के लिए यह किया गया है। दत्त ने कहा कि कुछ महीने पहले उनकी गैस एजेंसी में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि नवीनतम शिकायत उसका बदला लेने के लिए की गई है और वह किसी भी पुलिस जांच का सामना करने को तैयार हैं।   

Created On :   23 Feb 2022 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story