- Home
- /
- एक ही दिन चार साहूकारों के खिलाफ...
एक ही दिन चार साहूकारों के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क, अमरावती । आर्थिक व्यवहारों में अनियमितता व मनमर्जी से ब्याज वसूल कर नागरिकों की लूट करने की शिकायत मिलने के बाद उपनिबंधक कार्यालय ने पिछले 17 नवंबर को शहर के 6 साहूकारों के निवास पर छापे मारे थे। इस छापामार कार्रवाई में इन साहूकारों के घर में मिले आपत्तिजनक दस्तावेजों के आधार पर शनिवार को उपनिबंधक राजेश भुयार ने 4 साहूकारों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज किया है। जिन साहूकारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। उनमें मनोज वाधवानी, रमेश रंगारकर, सचिन कुबड़े तथा झंवर परिवार के आदेश, अनूप व अन्य के खिलाफ एक संयुक्त एफआईआर दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि सहायक निबंधक के दल ने 17 नवंबर को शहर के 6 साहूकारों के निवास और कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की थी। इन साहूकारों के मकान और दुकानों पर की गई छापामार कार्रवाई के दौरान लोगों को ब्याज पर रकम देते समय उनके पास से ली गई इसार चिट्ठी, खरीदी खत, धनादेश, कोरे स्टैम्प सहित अनेकों दस्तावेज मिले थे। इन आपत्तिजनक दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद इन साहूकारों के खिलाफ महाराष्ट्र साहूकारी अधिनियम कानून की धारा 23, 39, 42, 45 के तहत इन साहूकारों के निवास व कार्यालय जिस थाना क्षेत्र के तहत आते हंै वहां उन पर एफआईआर दर्ज किए गए। राजापेठ पुलिस थाने में आदेश झंवर, अनुपम झंवर, संदेश झंवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं गाडगेनगर थाने में शेष तीन साहूकारों पर अवैध साहूकारी के मामले दर्ज किए।
Created On :   4 Dec 2022 5:35 PM IST