- Home
- /
- 25 रूपये की घूस मांगने वाले...
25 रूपये की घूस मांगने वाले कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क , मुंबई। ठाणे के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मामला दर्ज न करने के एवज में 25 हजार रुपए की घूस रिश्वत मांगने वाले पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी पुलिस कांस्टेबल दिलीप मालवे के खिलाफ नौपाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल एक शख्स के खिलाफ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच का जिम्मा कांस्टेबल मालवे को सौंपा गया था। मालवे ने 420 के तहत मामला दर्ज करने की धमकी देकर शख्स से 25 हजार रुपए की घूस मांगी। इस शख्स ने कांस्टेबल की ओर से रिश्वत मांगने की सूचना एसीबी को दे दी। एसीबी ने शिकायत की शुरुआती जांच में रिश्वत मांगे जाने के दावे को सही पाया। फिर जांच के बाद मालवे के खिलाफ नौपाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया । पुलिस अधीक्षक सुनील लोखंडे के मार्गदर्शन में एसीबी की टीम की मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
Created On :   10 Dec 2022 7:16 PM IST