- Home
- /
- रैगिंग के आरोप में 12 छात्रों सहित...
रैगिंग के आरोप में 12 छात्रों सहित दो डाक्टरों पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन ने रैगिंग के आरोप में केईएम अस्पताल जीएस मेडिकल कॉलेज में में पढ़ाई कर रहे मेडिकल के 12 विद्यार्थियों व दो डॉक्टरों(वार्डन) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन सभी लोगों पर पिछड़ी जाति के एक छात्र को कथित तौर पर मानसिक तौर परपरेशान करने व रैगिंग करने का आरोप है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरु कर दी है। मामले से जुड़ा 24 वर्षीय पीड़ित छात्र राज्य के हिंगोली जिले का अनुसूचित जाति का है। छात्र जीएस मेडिकल कॉलेज में ऑक्यूपेशनल थेरेपी की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़ित छात्र को साल 2018 से परेशान कर रहे थे। आरोपी पीड़ित छात्र पर जाति सूचक टिप्पणी करते थे। इसके अलावा उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोपी पीड़ित छात्र से बर्तन मजवाते थे, अपने कपड़े धुलवाने के साथ ही फर्श भी साफ करवाते थे। इसके साथ ही उसे बेंच पर खड़े रहने के लिए कहते थे। पीड़ित छात्र ने जब इसकी शिकायत वार्डन(डॉक्टर) से की तो वार्डन ने उसकी मदद करने की बजाय पीड़ित छात्र को कॉलेज से निकाल देने की धमकी दी।
पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत के आधार पर एट्रोसिटी कानूनके प्रावधानों व रैगिंग प्रतिबंधक कानून की धारा 4 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक पीड़ित छात्र कालेज की आंतरिक जांच से संतुष्टनहीं था। इसलिए पुलिस ने मामला दर्ज किया है और पुलिस आरोपों का सत्यापन कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्र ने पहले पूरे मामले की जानकारी कालेज के डीन को दी थी।
Created On :   15 Jan 2022 7:29 PM IST