वीडियो कॉल कर बम धमाका करने की बात करनेवाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज

FIR registered against man who talked about blasting bombs by making video call
वीडियो कॉल कर बम धमाका करने की बात करनेवाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज
तफ्तीश जारी वीडियो कॉल कर बम धमाका करने की बात करनेवाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में एक नेता को वीडियो कॉल कर देशभर में बम धमाका करने की बात करने वाले एक आरोपी के खिलाफ सांताक्रूज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता रफत हुसैन ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआएमआईएम) से जुड़े हैं। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से मिलना चाहता है और भारत में बम धमाके करना चाहता है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पहले उन्हें ह्वाट्सएप संदेश भेजे और फिर कई बार वीडियो कॉल किया। 
फोन करने वाले ने अपना नाम रंजीत कुमार सहानी बताया और दावा किया कि वह बिहार का रहने वाला है। उसने हुसैन से कहा कि वह हैदराबाद में है और उसकी ओवैसी से मुलाकात नहीं हो पा रही है। आरोपी ने वीडियो कॉल के दौरान रफत को चार मिनार भी दिखाई। उसने कहा कि वह किसी भी तरह ओवैसी से मुलाकात करना चाहता है। उसने कहा कि वह आसरा अस्पताल जाकर आया लेकिन वहां भी ओवैसी नहीं मिले। आरोपी की हरकतों से हुसैन को शक होने लगा इसलिए उन्होंने अपने दूसरे मोबाइल से वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लिया। हुसैन ने बताया कि आरोपी ने उनसे कहा कि इंडिया में ब्लास्ट करना है, तबाही करना है। हुसैन ने कहा कि इस तरह धमाके की धमकी सुनकर वे डर गए और मामले की शिकायत पुलिस से की। सांताक्रूज पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(1)(ब), 506(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।  
 

Created On :   23 Sept 2022 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story