जर्मनी के वीजा के लिए फर्जी दस्तावेज देने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

FIR registered against those who provided fake documents for Germany visa
जर्मनी के वीजा के लिए फर्जी दस्तावेज देने वालों के खिलाफ FIR दर्ज
जर्मनी के वीजा के लिए फर्जी दस्तावेज देने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

डिजिटल डेस्क,मुंबई। एयरपोर्ट पर तैनात मुंबई पुलिस के इमिग्रेशन प्रकोष्ठ ने धोखाधड़ी व फर्जीवाडे को लेकर मरिनड्राइव पुलिस स्टेशन में 6 एफआईआर दर्ज कराई है। यह एफआईआर जर्मनी जाने के लिए वीजा हासिल करने के उद्देश्य से आवेदनकर्ताओं द्वारा दिए गए फर्जी दस्तावेज को लेकर दर्ज कराई गई है। यह दस्तावेज  भारत स्थित जर्मनी दूतावास को  दिए गए थे। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबितक नौकरी व पर्यटन के लिए जर्मनी जाने  के इच्छुक आवेदनकर्ताओं ने वीजा के लिए आवेदन किया था। यह आवेदन साल 2016 से साल 2019 के  बीच किए गए थे।दूतावास ने दस्तावेजों पर गौर करने के बाद उन्हें संदिग्ध पाया और एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस के इमीग्रेशन प्रकोष्ठ को जांच करने को कहा। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आवेदनकर्ताओं ने नियमों की पूर्ति के लिए वीजा आवेदन  के साथ फर्जी दस्तावेज जोड़े थे। जांच के बाद इस मामले में 6 एफआईआर दर्ज की गई है। मामले से जुडे़ आरोपियों के नाम महेंद्र कुमार रांद्रिया,मानव रांद्रिया,दक्ष रांद्रिया,सोहेब मुजावर, कादिर शमशुद्दीन,गुरुप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह व वसंत सुखदेव सिंह है। ये लोग गुजरात व पंजाब के रहनेवाले हैं। 

  

Created On :   31 July 2021 12:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story