‘साई’ की जगह पर अतिक्रमण करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर

FIR to be filed against those who encroach on Sai
‘साई’ की जगह पर अतिक्रमण करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
‘साई’ की जगह पर अतिक्रमण करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रशिक्षण संस्था गठित करने के लिए नागपुर महानगरपालिका ने स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) को 140.77 एकड़ जमीन 30 वर्ष की लीज पर दी है। लेकिन इस प्रस्तावित जमीन पर नागरिकों ने अतिक्रमण करके रखा है। इस संबंध में महापौर दयाशंकर तिवारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महापौर तिवारी ने मनपा की जगह पर अतिक्रमण करने वाले नागरिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले नागरिकों को 24 घंटे में नोटिस देकर उनके खिलाफ मनपा व एनएमआरडीए की संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने साई के काम पर जल्द से जल्द निर्णय लेकर कार्यवाही करने बाबत मनपा आयुक्त, एनएमआरडीए सभापति, नेहरूनगर जोन के सहायक आयुक्त व संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाने के निर्देश भी दिए। बैठक में उपमहापौर मनीषा धावडे, विधायक गिरीश व्यास, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, सागर मेघे, प्रवीण दटके, नगरसेवक सुनील अग्रवाल, सत्तापक्ष प्रतोद दिव्या धुरडे, क्रीड़ा समिति सभापति प्रमोद चिखले, उपायुक्त मिलिंद मेश्राम,  क्रीड़ा अधिकारी पीयूष आंबुलकर, राष्ट्रीय क्रीड़ा प्राधिकरण के नागपुर प्रमुख वीरेंद्र भांडारकर, ओम एसोसिएट के शरद पिंपले आदि उपस्थित थे।

अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण प्रकल्प
साई के नागपुर प्रमुख वीरेंद्र भांडारकर ने कहा कि शहर में अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए प्रकल्प महत्वपूर्ण है। प्रकल्प पूरा नहीं होने पर नागपुर सहित संपूर्ण विदर्भ के युवक, खिलाड़ी और प्रशिक्षकों का बड़ा नुकसान होगा। प्रकल्प में शाला, क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, अभ्यासिका, प्रत्येक खेल के मैदान और विविध खेल संबंध में अनेक क्रीड़ा सुविधा होगी। जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है। 

संयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाएं : खोपड़े 
विधायक कृष्णा खोपड़े ने कहा कि शहर में राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रशिक्षण संस्था स्थापना करना केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रकल्प केंद्र सरकार का है। प्रकल्प का राज्य सरकार से कोई संबंध नहीं। पिछले कुछ वर्षों में अनके लोगों ने अवैध तरीके से जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाए है। संख्या और बढ़ गई है। जिस कारण जगह पर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल का उपयोग कर संयुक्त कार्रवाई की जाए। 

अतिक्रमण पर त्वरित कार्रवाई करें : दटके 
विधायक प्रवीण दटके ने साई की प्रस्तावित जगह पर अतिक्रमण करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की सूचना की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी की अध्यक्षता में मनपा आयुक्त, एनएमआरडीए आयुक्त, नेहरूनगर जोन के आयुक्त, संबंधित सभी अधिकारियों की बैठक बुलाने की सलाह दी। 
 

Created On :   9 Feb 2021 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story