गैस लीकेज के बाद लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Fire after gas leakage in balaghat
गैस लीकेज के बाद लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
गैस लीकेज के बाद लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। गैस लिकेज से लगी आग से बिरसा के गिडोरी गांव मे परिवार कों लाखों का नुकसान पहुंचा है। यहां बीती रात रमेश मरावी की किराना दुकान और घर इस आग में पूरी तरह स्वाहा हो गया है। जिसमें किराना से लेकर घरेलु सामान और जेवरात से लेकर लाखों रूपये की नगदी आग में जलकर खाक हो गई है।

बताया जाता है कि रमेश मरावी का किराना दुकान का बड़ा काम था। जिसके यहां से आसपास के दर्जनों गांवो में किराना सामान की सप्लाई होती थी। गिडोरी के प्रमुख स्थल पर इनके किराना दुकान और बड़ा सा मकान था। जो बीती रात आग में जलकर राख हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक भगत नेताम और जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुपमा नेताम ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। आगजनी की इस घटना में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने स्थानीय राजस्व प्रशासन को पंचनामा कार्यवाही पूर्ण कर पीडि़त परिवार को उचित राहत राशि प्रदान करने एसडीएम को निर्देशित किया। बताया जाता है कि रमेश मेरावी की दुकान में लगभग 3 लाख रूपये का किराना सामान, घर में एक लाख रूपये के जेवरात, लगभग डेढ़ लाख रूपये नगद रूपये सहित अन्य कीमती सामग्री थी।

Created On :   4 July 2017 11:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story