- Home
- /
- ऑटोमोबाइल व जिनिंग मिल सहित 3 जगह...
ऑटोमोबाइल व जिनिंग मिल सहित 3 जगह पर आग

डिजिटल डेस्क, नागपुर । होली के दिन 3 स्थानों पर आग लगी। दोसर भवन चौक सेंट्रल एवेन्यू भगवाघर चौक के पास एक ऑटोमोबाइल एंड एसेसरीज, गैराज, गणेशपेठ बस स्टैंड के पास एक कंपनी के पार्सल कार्यालय और फेटरी में एक जिनिंग फैक्टरी में आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। होली के दिन दमकलकर्मियों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर तीनों जगहांे पर लगी आग पर काबू पाया जा सका। दमकल विभाग के अनुसार दोसर भवन चौक, भगवाघर चौक के करीब गुप्ता सदन के पास स्वागत नगर निवासी इकरा ऑटोमोबाइल एंड एसेसरीज नामक ऑटोमोबाइल की दुकान है। यह दुकान किराएदार अशपाक अहमद की है। दुकान टीनशेड के अंदर थी।
होली के दिन दुकान में सुबह करीब 8.15 बजे अचानक आग लग गई। दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख आस-पास के नागरिकों ने दुकानदार को जानकारी देकर दमकल विभाग को सूचना दे दी। ऑटोमोबाइल के बगल में मुश्ताक गैराज भी आग की चपेट में आग गया था। गैराज में भी आग फैल चुकी थी। दोनों दुकानों में आग लगने का कारण अज्ञात है। आग पर काबू पाने के लिए 8 दमकल वाहनों को घटनास्थल पर बुलाया गया था। ऑटोमोबाइल दुकान में कारों का सामान बड़ी मात्रा में रखा गया था। घटना की जानकारी मिलने पर महापौर दयाशंकर तिवारी, अग्निशमन समिति के अध्यक्ष संजयकुमार बालपांडे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके, अनिल गोडे, उप अधिकारी सैयद , राजकुमार यादव आदि सहित अन्य दमकल कर्मी मौजूद थे।
पार्सल ऑफिस भी आया चपेट में
दीक्षित नगर नारी रोड निवासी रवि वीरानी का गणेशपेठ बस स्टैंड परिसर में गोनिना कमर्शियल प्रा. लि. कंपनी का पार्सल कार्यालय है। इस कार्यालय से राज्यभर में एसटी महामंडल की बसों से पार्सल भेजे जाते हैं। सोमवार को सुबह करीब 9.30 बजे इस पार्सल अॉफिस में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। 3 दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। पार्सल ऑफिस के अंदर रखे तकरीबन 180 पार्सल जलकर खाक हो गए। इसके अलावा कार्यालय में लगे 4 कम्प्यूटर, एक लैपटाप व अन्य स्टेशनरी सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। होली का दिन होने के कारण यह पार्सल ऑफिस बंद था। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
न पानी और न ही फायर फाइटिंग का इंतजाम
होली के दिन दोपहर करीब 12 बजे बोरगांव के पास फेटरी काटोल रोड पर यूनिक ट्रेडिंग कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर नागपुर शहर से 4 फायर टेंडर, वाड़ी नगर परिषद से 1, कलमेश्वर से 1 और मोहपा से एक दमकल वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया। जीनिंग मिल के अंदर पूरी तरह आग फैल चुकी थी। 4 घंटे से अधिक समय बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अनुसार जिनिंग मिल में पानी की सुविधा नहीं थी। कॉटन स्टोरेज की जगह पर भी फायर फाइटिंग का कोई इंतजाम नहीं किया गया था, जिसके कारण आग लगने से पूरी जिनिंग मिल फैल गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया।
Created On :   31 March 2021 3:30 PM IST