- Home
- /
- सब रजिस्ट्रार कार्यालय में आग,...
सब रजिस्ट्रार कार्यालय में आग, रिकॉर्ड जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के खामला स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में लगी आग से कई गोपनीय दस्तावेज व सरकारी रिकार्ड जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से अनहोनी की आशंका से बिल्डिंग के लोग जान बचाकर नीचे उतर गए और फायर को सूचित किया। फायर ने पहुंचकर आग पर काबू पाया तब लोगों ने राहत की सांस ली।
ऊपरी माले में लगी आग से मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार खामला में गुलमोहर सभागृह के पास स्थित तीन मंजिला इमारत के तल मंजिल और इसके ऊपरी माले पर सब रजिस्ट्रार का कार्यालय है। अन्य मालों पर कुछ लोग परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की शाम करीब साढ़े सात से आठ बजे के दौरान सब रजिस्ट्रार के ऊपरी माले पर स्थित रिकार्ड रूम में आग लग गई। कुछ लोगों को पहले धुआं निकलते दिखा और देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आग का फैलाव तेज होने से कार्यालय में मौजूद अधिकारी कर्मचारी और वहां पर निवासरत लोग अपनी जान बचाकर नीचे उतरने लगे। इमारत में रहने वाले लोग दुर्घटना की आशंका के चलते खुद को बचाने के लिए दौड़ने-भागने लगे जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल निर्मााण हो गया। इस बीच अशोक नासरे नामक व्यक्ति ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।
देखते ही देखते आग का रौद्र रूप देख सहम गए बिल्डिंग के लोग
आग इतनी तेजी से फैल रहा था कि फायर के पहुंचते तक रिकार्ड रूम को चपेट में ले लिया था। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पायाा। लेकिन तब तक आग से रिकार्ड रूम में रखे गोपनीय दस्तावेज और महत्वपूर्ण रिकार्ड खाक हो चुके थे। दस्तावेजों के अलावा सीडी, कम्प्यूटर, फर्नीचर आदि सामान भी जल गया है। जिससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। आग के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, मगर शार्ट सर्किट वजह बताई जा रही है। संदेह भी व्यक्त किया जा रहा है। हादसे ने मुंबई में विधान भवन में सरकारी दस्तावेज जलने की घटना की याद ताजा कर दी।
Created On :   29 March 2018 11:14 AM IST