- Home
- /
- लकड़गंज के टिंबर मार्ट में आग, 5...
लकड़गंज के टिंबर मार्ट में आग, 5 दुकानें खाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज थाने के पीछे टिंबर मार्ट इलाके में आग लगने से 5 दुकानें जलकर खाक हो गईं। एक आरा मशीन, गैराज, फर्नीचर की दुकानें जलने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। दमकल विभाग के 10 वाहनों ने आग पर काबू पाया। आग पर पानी की बौछारें करते समय दो दमकल कर्मियों को सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें फौरन लकड़गंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना बुधवार की सुबह करीब 8 बजे हुई।
तेजी से फैली आग
दमकल विभाग के अनुसार लकड़गंज थाने के पीछे टिंबर मार्ट है। यहां पर प्लाट नंबर 1 और 2 में 5 दुकानें थीं। प्लॉट नंबर 1 में 3 और प्लॉट नंबर 2 में 2 दुकानें थीं। बुधवार को सुबह प्लॉट नंबर 1 में अशोक ढोबले की अश्विन टिंबर मार्ट, इशान खान की गुडस गैराज, तानाजी खेडकर के परमात्मता एक नामक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। इन तीनों की दुकान के बगल में प्लॉट नंबर 2 में रोहित शर्मा की शर्मा इस्टार्टर फर्नीचर और राजेंद्र ढोबले की राजेंद्र टिंबर मार्ट को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लॉकडाउन के चलते दुकानों में कामकाज बंद था, जिससे आग तेजी से फैल गई।
पहुंचाया गया अस्पताल
शुरुआत में घटनास्थल पर पहुंचे समाजसेवी नवीन पटेल और उनके साथियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग पूरी दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी थी। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाते समय दमकलकर्मी प्रवीण झाडे और राजू आदमने को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। दोनों को तुरंत लकड़गंज के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। चर्चा है कि इन दोनों दमकल कर्मियों में से एक को कोरोना भी हुआ था।
घटना का जायजा लेने पहुंचे महापौर, दिए आवश्यक निर्देश
घटना के बारे में जानकारी मिलने पर महापौर दयाशंकर तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने टिंबर मार्ट कारोबारियों से कहा कि उनकी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह भी अपनी आरामशीनों के लिए ऐसी घटना होने पर उसके बचाव के लिए पुख्ता इंतजामात करके रखें, ताकि दमकल विभाग को कई बार घटनास्थल पर पहुंचने में देर होने पर आग को बेकाबू होने से रोकने में मदद मिल सके।
2 किमी दूर से दिखाई दे रही थीं लपटें
रोहित शर्मा की दुकान में शार्ट-सर्किट से आग लगी। शर्मा की फर्नीचर दुकान में सोफा और रॉ मटेरियल जलकर खाक हो गया। आग तेजी से राजेंद्र ढोबले की आरामशीन तक फैल गई। आरामशीन के अंदर मोहन नामक व्यक्ति की लकड़ियां रखी हुई थीं। गुडस गैराज में कपड़े व स्पेयर पार्टस जलकर खाक हो गया। आरामशीन में आग लगने पर वहां लगी आरामशीनें, कार्यालय व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग की लपटें करीब दो किमी दूर से नजर आ रही थीं।
Created On :   6 May 2021 12:26 PM IST