खापरखेड़ा विद्युत केंद्र का होगा फायर ऑडिट

Fire audit of Khaparkheda power station
खापरखेड़ा विद्युत केंद्र का होगा फायर ऑडिट
उत्पादन ठप खापरखेड़ा विद्युत केंद्र का होगा फायर ऑडिट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानिर्मिती के खापरखेड़ा औष्णिक विद्युत केंद्र में दो दिन पहले 210 मेगावॉट परिसर में कन्वेयर बेल्ट को आग लगने के बाद उत्पादन ठप हो गया था। 4 यूनिट बंद करनी पड़ीं। बाद शुक्रवार को राज्य के ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र के विद्युत संबंधी (इलेक्ट्रिल) और अग्निसुरक्षा संबंधी (फायर) ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञ व्यक्ति और संस्था की मदद ली जाए। 

10 दिन का टारगेट रखा
आगामी 10 दिन में दिन-रात काम कर दो में से एक कन्वेयर बेल्ट पूर्ववत कर विद्युत उत्पादन सुचारु करने के निर्देश उन्होंने दिए। साथ में विद्युत और अग्निशमन संबंधी तत्काल अंकेक्षण कर, उसके लिए नेशनल फायर कॉलेज की मदद लेने को कहा। ऊर्जामंत्री ने कहा कि, भविष्य में इस तरह के घटना का पुनरावृत्ति ने हो। सुधारात्मक और दीर्घकालीन उपाययोजना के रूप में संचालक स्तरीय एक समिति गठित करने की सूचना भी उन्होंने दी।

 प्रमुखता से  महानिर्मिती के संचालक (संचलन) चंद्रकांत थोटवे, प्रभारी कार्यकारी संचालक प्रकाश खंडारे, मुख्य अभियंता राजू घुगे उपस्थित थे। शुरूआत में मुख्य अभियंता राजू घुगे ने घटना की जानकारी दी। संचालक चंद्रकांत थोटवे ने जल्द से जल्द विद्युत उत्पादन पूर्ववत करने के लिए युद्धस्तरीय नियोजन के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी व सलाहकार शशिकांत पापडे, उपमुख्य अभियंता शरद भगत, अरुण पेटकर, प्रफुल कुटेमाटे, जितेंद्र टेंभरे, अधीक्षक अभियंता डॉ. अनिल काठोये, संजय पखान, संजय तायड़े, विश्वास सोमकुंवर आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   11 Dec 2021 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story