दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में लगी आग, इंस्पेक्टर की मौत

दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में लगी आग, इंस्पेक्टर की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आग लगने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों करोलबाग में स्थित होटल अर्पित में भीषण आग लगी थी। अब बुधवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स के दीनदयाल अंत्योदय भवन में आग लग गई। आग बिल्डिंग के पांचवीं मंजिल पर लगी। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां भेजी गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

 

 

हादसे में सीआईएसएफ के एक इंस्पेक्टर बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बता दें दीनदयाल अंत्योदय भवन में कई मंत्रालयों के दफ्तर हैं। आग पांचवीं मंजिल पर स्थित सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्रालय के ऑफिस में लगी थी। 

 

 

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में 24 गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल जगह को कूलिंग रखने की कोशिश की जा रही है। 

Created On :   6 March 2019 1:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story