केबल वायरिंग जली: होटल अशोक की छत पर डीपी में लगी आग , वीडियो हुआ वायरल

October 5th, 2021

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आठ रास्ता चौक लक्ष्मीनगर स्थित होटल अशोक की छत पर डीपी में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर काबू पाया।   दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, होटल अशोक की विद्युत डीपी होटल के छत पर लगी है। सोमवार को डीपी में अचानक धुआं उठने लगा। होटल के प्रबंधक उमाकांत रहांगडाले की सूचना पर दमकल विभाग के दो वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया। डीपी में आग लगने से केबल वायरिंग जल गई। छत पर अचानक आग की लपटें देखकर सड़क से आने-जाने वाले लोग भी रुक गए। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। इससे संबंधित थाने की पुलिस को भी जानकारी जल्दी मिल गई। पुलिस दस्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गया था।