- Home
- /
- टायर गोदाम में आग लगने से मचा...
टायर गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप, ढाई घंटे बाद पाया जा सका काबू

डिजिटल डेस्क कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नदीपार मुक्तिधाम रोड पर एक खंडहरनुमा कमरे में आग भड़क गई। दोपहर लगभग दो बजे भड़की आग ने देखेते ही देखते विकराल रूप ले लिया। गहरे काले धुंए के गुबार ने क्षेत्र में धुंध छाने से लोग दहशत में आ गए। धुएं के गुबार देखते ही देखते ऊंची आग के शोले में तब्दील हो गए। लोगों ने इस बात की सूचना फायर स्टेशन एवं पुलिस को दी। सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जमा भीड़भाड़ को
नियंत्रित किया। वहीं दो फायर बिग्रेड टेंकरों ने लगभग ढाई घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस दौरान दो से तीन घंटे तक क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना रहा। टायर गोदाम बंटी सुहाने का बताया गया है जिनकी दुकान पना मोड़ कुठला में है।
पुराने टायरों का था भंडारण
नदीपार मुक्तिधाम रोड समीप खंडहरनुमा मकान में पुराने टायर संग्रह कर रखे गए थे। संभावना व्यक्त की गई है कि किसी अज्ञात के द्वारा बीड़ी सिगरेट फेंके जाने से आग भड़की होगी। टायर पुराने होने से आग से नुकसान की क्षति का आंकलन नहीं हो पाया। फायर स्टेशन से प्राप्त जानकारी अनुसार मालिक द्वारा टायरों की संख्या और कीमती के आधार पर ही क्षति का अनुमान लगाया जा सकेगा।
क्षेत्रीय नागरिक रहे दहशत में आगजनी की इस घटना से इस टायर गोदाम से लगे आसपास के मकानेां के नागरिक दहशत में नजर आए। नागरिकों के अनुसार रबर, टायर गोदाम आबादी से दूर ही रहनी चाहिए। जिम्मेदारों की उदासीनता से शहरी क्षेत्र में आबादी के बीच रबर, टायर एवं त्वरित आग पकडऩे वाले ज्वलनशील पदार्थों के गोदाम स्थापित हैं। जिससे कभी भी हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इनका कहना है
नदीपार मुक्तिधाम रोड पर पुराने टायर गोदाम में आग भड़क गई थी। इस पर दो टेंकरों से काबू किया गया। क्षति का आंकलन नहीं हो सका है।
- शैलेंद्र दुबे, फायर निरीक्षक

Created On :   22 Feb 2018 5:37 PM IST