- Home
- /
- अंजनगांव बारी की पहाड़ियों में धधक...
अंजनगांव बारी की पहाड़ियों में धधक रही आग

By - Bhaskar Hindi |18 May 2022 7:20 AM IST
अमरावती अंजनगांव बारी की पहाड़ियों में धधक रही आग
डिजिटल डेस्क, अंजनगांव (अमरावती)। समीपस्थ कोंडेश्वर परिसर से मात्र डेढ़ किलोमीटर अंजनगांव बारी परिसर में उत्तर-पूर्व दिशा की पहाडी पर आग लगी। सोमवार 17 मई की रात पहाडी पर लगी आग की घटना प्रकाश में आई। तेज गर्मी और लगातार बढते तापमान के कारण इस क्षेत्र में पिछले दिनों आग की छूटपुट घटना घटित हुई। राणामाय टेकडी, गईबी शाह दरगाह परिसर में यह आग देखी गई। आग की जानकारी अग्निशमन दल को दी गई। दमकल विभाग के जवानों ने पहाडी पर पहुंचकर आग को नियंत्रण में कर लिया। सुदैव से इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन अनेक पेड आग में जलकर खांक हुए है। इस पहाडी पर वनविभाग का पूरी तरह से दुर्लक्ष बताया जाता है। आग के कारणो का पता चल नहीं पाया है।
Created On :   18 May 2022 12:50 PM IST
Next Story