खेत में रखे गेहूं के ढेर में लगी आग, किसान का नुकसान

Fire in a heap of wheat kept in the field, farmers loss
खेत में रखे गेहूं के ढेर में लगी आग, किसान का नुकसान
अमरावती खेत में रखे गेहूं के ढेर में लगी आग, किसान का नुकसान

डिजिटल डेस्क,  आसेगांव पूर्णा  (अमरावती)। चांदुर बाजार तहसील में अाने वाले दहीगांव पूर्णा के किसान के खेत में अचानक भीषण आग लगने से गेहूं की पूरी फसल जलकर राख हो गई। आग से संबंधित किसान का लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।  जानकारी के मुताबिक दहीगांव पूर्णा ग्राम निवासी किसान पंकज प्रहलाद वैद्य ने दो एकड़ खेत में लगाई गेहूं की फसल आने पर मजदूरों की सहायता से उसे निकालकर खेत में ही ढेर लगा रखा था। वह कृषि माल गुरुवार को निकालकर घर ले जाने वाला था लेकिन बुधवार को अचानक गेहूं के ढेर में आग लग गई।

देखते ही देखते ही आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरा माल जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पंकज वैद्य तत्काल खेत में पहंुचा। पूरा माल जलकर राख होने से उसका काफी नुकसान हो गया। इस बाबत उसने आसेगांव पूर्णा थाने में शिकायत दर्ज की है। शिकायत मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहंुचा। साथ ही पटवारी और कृषि अधिकारी ने घटनास्थल भेंट देकर वहां का जायजा लिया। पुलिस ने पंचनामा कर जांच शुरू की है। आग लगने का काम पता नहीं चल पाया है। इस घटना से युवा किसान पंकज वैद्य आर्थिक संकट में आ गया है। 

मकान में आग से फर्नीचर जलकर खाक
गाड़गेनगर थाना क्षेत्र में आने वाले राठी नगर निवासी पंडितराव रूपराव लंगोटे के मकान को दोपहर के समय अचानक आग लग गई। स्टोर रूम में लगी आग को देख क्षेत्र के नागरिकों ने तत्काल दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। जनकारी मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहंुचा और तत्काल आग को काबू में कर लिया। लेकिन इस आग से पंडितराव लंगोटे के स्टोर रूम में रखी कुर्सी, वाहन के टायर व अन्य फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग से 20 से 30 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। 

कंटनेर को लगी आग
शहर के खापर्डे बगीचा परिसर में रखे कचरे के कंटेनर को अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग का दल घटनास्थल आ पहंुचा और उन्होंने कुछ ही समय में इस आग को काबू में कर लिया। इस आग से कंटनेर का कचरा जलकर राख हो गया।

Created On :   14 April 2022 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story