घरेलू गैस सिलेंडरों से लदे वाहन में लगी आग

Fire in a vehicle laden with domestic gas cylinders
घरेलू गैस सिलेंडरों से लदे वाहन में लगी आग
बड़ा हादसा टला घरेलू गैस सिलेंडरों से लदे वाहन में लगी आग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गांधी नगर चौक के पास हजारी पार्क परिसर में घरेलू गैस सिलेंडरों से लदे वाहन में शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई। नागरिकों ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन में लदे सारे सिलेंडरों को उतारकर अलग रख दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस बीच सिविल लाइंस से दमकल वाहन पहुंच गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। वाहन भी जलने से बच गया।

वाहन पर थे 44 सिलेंडर : दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वाहन मालिक राहुल गायधने का ड्रायवर पुनाराम बिश्नोई शुक्रवार को आरेंज एचपी गैस एजेंसी से 44 घरेलू गैस सिलेंडरों को लादकर उनकी डिलीवरी देने जा रहा था। इस दौरान दोपहर करीब 1.45 बजे गांधीनगर चौक के पास हजारी पार्क परिसर में गैस सिलेंडरों से लदे वाहन में शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई। वाहन से धुआं निकलता देखकर कुछ लोगों ने वाहन चालक बिश्नोई को जानकारी दी।
हो सकता था बड़ा धमाका : बिश्नोई और उसके हमाल ने नागरिकों की मदद से वाहन पर लदे सारे सिलेंडरों को फौरन उतारकर सुरक्षित जगह पर रख दिया। इस बीच किसी ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल वाहन पहुंच गया, जिससे आग बेकाबू होने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। अगर वाहन में तेजी से आग फैल जाती, तो इलाके में बड़ा धमाका हो सकता था।

Created On :   22 Oct 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story