- Home
- /
- नागपुर के ईंटभट्ठा नगर के अगरबत्ती...
नागपुर के ईंटभट्ठा नगर के अगरबत्ती कारखाने में आग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यशोधरा नगर के परवेज नगर, ईंटभट्ठा परिसर में अगरबत्ती कारखाने में भीषण आग लग गई। दोपहर 12 बजे लगी आग को बुझाने में अग्निशमन दल के जवान देर रात तक डटे रहे। शाम तक आग थोड़ी नियंत्रण में आ गई, लेकिन पूरी तरह काबू में नहीं आई। तीव्र ज्वलनशील पदार्थों से कारखाना भरा रहने के कारण पूरी तरह आग बुझाने में अग्निशमन दल लगातार मशक्कत करता रहा। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
देखते ही देखते आग ने धारण किया रौद्र रूप : ईंट भट्ठा परिसर में सलीम खान का रॉकेट अगरबत्ती कारखाना है। कारखाने की एक मंजिला इमारत में ग्राउंड फ्लोर और पहले माले पर टीन की छत बनाई थी। कारखाने में नीचे और पहले माले पर अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल रखा हुआ था, जिसमें खुशबूदार तेल, काेयले की चूरी, राख, अगरबत्ती बनाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली लकड़ियां, पैकिंग के लिए प्लास्टिक की पन्नी, केमिकल तथा अन्य सामानों का समावेश है। दोपहर 12 बजे आग लगी और देखते ही देखते रौद्र धारण कर ली। कारखाने में रखा सभी कच्चा माल तीव्र ज्वलनशील रहने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। कारखाने के भीतर आग फैलकर टीन के शेड से लपटें बाहर निकलने लगीं।
परिसर में अफरा-तफरी आग की लपटें : निकलने पर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग दहशत में आ गए। अग्निशमन दल को 12.19 बजे आग लगने की सूचना मिली। जैसे ही सूचना प्राप्त हुई, अग्निशमन दल के 5 फायर टेंडर, 3 वाटर ब्राउजर घटनास्थल के लिए रवाना हुए। अग्निशमन दल के जवान आग को काबू में करने की मशक्कत करते रहे। अग्निशमन दल के फायर टेंडर तथा वाटर ब्राउजर कम पड़ने पर ओसीडब्ल्यू के टैंकर बुलाए गए। 5 टैंकर घटनास्थल पर पहुंचे। शाम तक आग थोड़ा नियंत्रण में आने की अग्निशमन दल के सूत्रों से जानकारी मिली, लेकिन देर रात तक आग पूरी तरह काबू में नहीं आई। आग को पूरी तरह बुझाने के लिए अग्निशमन दल के जवान देर रात तक जुटे रहे।
दोपहिया वाहन जलकर खाक : कारखाना परिसर में एक दोपहिया वाहन रखा था, जो आग की चपेट में आने से पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
Created On :   4 Jun 2022 7:09 PM IST