- Home
- /
- शार्ट सर्किट से सराफा दुकान में लगी...
शार्ट सर्किट से सराफा दुकान में लगी आग, लाखों का माल खाक

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर (अमरावती)। स्थानीय एसटी डिपो के सामने मुख्य रास्ते पर स्थित नितीन हिरुलकर ज्वेलर्स को शॉर्टसर्किट से लगी आग में लाखों रुपए की सामग्री जलकर खाक हो गई। एसी में शॉर्टसर्किट होने के कारण आग लगने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के समय हिरुलकर ज्वेलर्स के संचालक नितीन हिरुलकर व चार कर्मचारी दुकान में उपस्थित थे। इस बीच दुकान के पहले माले पर आग लगने की बात पता चलते ही भागदौड़ मच गई। सोने-चांदी के जेवरात बचाने में सफलता मिली। तत्काल नगर पालिका के दमकल विभाग के टैंकर को बुलाया गया। अग्निशमन दल द्वारा मात्र पांच मिनट में आग पर काबू पाने से अनर्थ टल गया। इस घटना में दुकान के पहले माले पर स्थित एसी, कुर्सी और अन्य सामग्री जलकर खाक होने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड़ हुई थी।
Created On :   17 Oct 2022 12:27 PM IST