- Home
- /
- MP : सेंट्रल बैंक में लगी भयानक आग,...
MP : सेंट्रल बैंक में लगी भयानक आग, कीमती दस्तावेज जलकर हुए खाक

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा/चौरई। सेंट्रल बैंक के अंदर से अचानक धुआं निकलता देख लोग दहशत में आ गए। देखते ही देखते बैंक से आग की लपटें निकलने लगी और बैंक में रखे कीमती दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को एक घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नगर के सिवनी रोड में स्थित सेंट्रल बैंक में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। बैंक से धुंआ निकलता देख आस पास के लोगों ने कर्मचारियों को सूचना दी, जिसके बाद 2 फायर वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से बैंक के दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक नगर के सिवनी रोड में मौजूद सेंट्रल बैंक के बैट्री रूम से सुबह 8 बजे धुंआ निकल रहा था।
आसपास के लोगों ने धुंआ देखकर बैंक के कर्मचारियों को सूचना दी, लोगों ने ट्यूबवेल और बाल्टियों में पानी लेकर डालना शुरू किया, लेकिन आग भयानक थी,जिसके कारण चौरई और छिंदवाड़ा की फायर बिग्रेड वाहन भी यहां पहुंच गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से बैंक के कुछ दस्तावेज, कम्प्यूटर और फर्नीचर को नुकशान पहुंचा है। मैनेजर विपिन शर्मा ने बताया कि दस्तावेज और अन्य सामग्री को नुकसान नही हुआ है।
इस संबंध में फायर बिग्रेड कर्मचारियों का कहना है कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता,तो बड़ा नुकशान होता। बताया जाता है कि बैंक के लॉकर में 20लाख रुपए की नगदी रखी रखी हुई थी, जो भी आग में जलकर खाक हो जाती है। प्रथम दृष्टा आग लगने का कारण शार्ट सर्किट समझ आ रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है।

Created On :   26 Oct 2018 5:39 PM IST