घर पर बने कपड़े के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

fire in clothes warehouse in Mohan Nagar, Chhindwara
घर पर बने कपड़े के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
घर पर बने कपड़े के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मोहन नगर स्थित एक मकान में मंगलवार दोपहर अचानक लगी आग से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मालिक ने घर के प्रथम तल में कपड़ों का गोदाम बना रखा था। संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से कपड़ों के स्टॉक में आग लगी जिसकी लपटों ने कुछ देर में ही तीन मंजिला मकान को घिर लिया। हालांकि समय रहते दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत थी कि पड़ोसियों की जागरुकता के चलते घर में मौजूद लोगों को समय पर घर से बाहर निकाल लिया गया। दोपहर लगभग तीन बजे प्रताप पिता लच्छूमल लालवानी के मकान में आग लगी। जब घर में आग लगी उस समय परिवार के सदस्य दूसरी मंजिल में सो रहे थे। घर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने लोगों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मकान में बनाए गए गोदाम में लाखों रुपए कपड़ों का स्टॉक रखा गया था। जो जलकर खाक हो चुके है।
छह दमकल वाहन लगे-
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाने कड़ी मशक्कत की। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने में छह दमकल वाहनों और पानी के टैंकरों की मदद ली गई। आग बुझाने घर के भीतर घुसे एक दमकलकर्मी की धुएं की वजह से हालत बिगड़ गई।
लपटों में घिरे थे गैस सिलेंडर, टला हादसा-
दमकलकर्मियों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर घर में रखे छह गैस सिलेंडर आग की लपटों के बीच से बाहर निकाले। कुछ देर और गैस सिलेंडर आग की लपटों में रहते हो उनमें धमाका भी हो सकता था। गैस सिलेंडर समय पर निकले जाने से बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस पर जताई नाराजगी-
क्षेत्रीय लोग और पीडि़तों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर नाराजगी जाहिर की। बताया जा रहा है कि लोगों ने पहले डायल-100 को सूचना दी थी। लेकिन पुलिसकर्मी काफी देरी से मौके पर पहुंचे थे। हालांकि इस सबके बीच पुलिसकर्मियों ने दमकलकर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में काफी मेहनत की।
रहवासी क्षेत्र में गोदाम-
मोहन नगर शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों मेें से है। इस रहवासी क्षेत्र में कपड़ों या किसी अन्य ज्वलनशील वस्तु का गोदाम नहीं बनाया जा सकता। इसके बाद भी इस मकान में कपड़ों का स्टॉक रखा गया था। जो नियम विरुद्ध है। बताया जा रहा है कि पहले भी यहां आग लग चुकी है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
रहवासी क्षेत्र में बिना अनुमति भारी मात्रा में कपड़ों का गोदाम बनाया गया है। इसकी जांच कराई जाएगी और संबंधित को नोटिस जारी किया जा रहा है।
- इच्छित गढ़पाले, निगम आयुक्त

 

Created On :   21 Feb 2018 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story