- Home
- /
- गैस लीकेज से लगी आग , लोगों की...
गैस लीकेज से लगी आग , लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क,सतना। शहर के बिरसिंहपुर में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। हालांकि लोगों की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया। दरअसल वार्ड 7 खटिकान मोहल्ला में संतोष द्विवेदी खाना बना रहे थे। इस दौरान गैस रिसाव के कारण रेगुलेटर के पास आग लग गई।
आग देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई। मदद के लिए आवाज लगाने पर पड़ोसी और पार्षद मुकेश गौतम ने फायर टेंडर का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। घटना में घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने बताया कि पत्नी व बच्चों के घर में न होने के कारण किराना दुकानदार संतोष खुद ही खाना बना रहे थे।
वहीं चित्रकूट रोड पर ढाबा के पास रहने वाले रामराज यादव के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आग भड़क गई। हालांकि लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए सिलेंडर को रसोई से बाहर फेंक दिया। सिलेंडर पर रेत, मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना मे किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
Created On :   18 July 2017 9:13 AM IST