अचलपुर के चार घरों में लगी आग, सप्ताह भर में दूसरा हादसा

Fire in four houses of Achalpur, second accident in a week
अचलपुर के चार घरों में लगी आग, सप्ताह भर में दूसरा हादसा
राज्यमंत्री कडू ने लिया जायजा अचलपुर के चार घरों में लगी आग, सप्ताह भर में दूसरा हादसा

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  अचलपुर शहर के अब्बासपुरा क्षेत्र में गणेश राऊत के घर को आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपेट में आसपास के तीन घर आ गए। जिससे घर की सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है। यह घटना सोमवार की सुबह 9 बजे घटित हुई है। जानकारी के मुताबिक अचलपुर शहर के अब्बासपुरा क्षेत्र में गजानन मंदिर के पास गणेश राऊत के घर को सोमवार की सुबह 9 बजे सबसे पहले आग लगी। कुछ ही क्षणों में आग तेजी से बढ़ गई। जिसके बाद पड़ोस में रहनेवाले मुन्ना भोंडे, रमेश ठाकरे व रमेश भोंडे के घर को आग लग गई। पार्षद विजय टेंभरे ने नप के अग्निशमन विभाग को तत्काल इसकी जानकारी दी। रास्ता छोटा होने से दमकल विभाग की गाड़ी को मौके पर पहुंचने को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौजूद नागरिक भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे।  दमकल विभाग के वाहनों की सहायत से आग पर काबू पाया गया। िकसी तरह की जानहानि नहीं हुई है। परंतु चारों ही घर की सामग्री जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। 
 

Created On :   7 Jun 2022 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story