- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Fire in Gandhidham Express, train stopped by pulling chain
सहमे यात्री: गांधीधाम एक्सप्रेस में लगी आग, चेन खींच कर रोकी ट्रेन

डिजिटल डेस्क, जलगांव। गांधीधाम से पुरी जाने वाली गांधीधाम एक्सप्रेस को नंदुरबार समीप आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने शोरगुल मचाने के बाद चलती ट्रेन को चेन खींचकर रोका गया जिसमें पैंट्री कार बोगी में आग लगने का खुलासा होने पर तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक बजे आग पर काबू पाया है लेकिन इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार के जीवित हानि होने के समाचार नहीं है। रेल प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है जिसके बाद कितनी हानि हुई है इसका अनुमान लगाया जाएगा।
रेल प्रशासन आग किस कारणों से लगी है इसकी पड़ताल में जुटा है। बर्निंग ट्रेन में यात्रियों के रोंगटे खड़े हो गए उन्होंने इस तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार गांधीधाम पुरी 12993 ट्रेन सूरत से सुबह 7.50 बजे समय पर रवाना हुई। शनिवार सुबह 10.30 के बीच नंदुरबार स्टेशन के समीप एक ऐसी कोच से अचानक धुआं निकलने लगा देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया यह दुआ ट्रेन के अन्य डिब्बों में भी घुसने लगा जिसे देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्री दहशत में चिल्लाने भी लगे। चीख-पुकार और शोर ने एक्सप्रेस में हंगामा शुरू हो गया।
आग की लपटे और धुए से नागरीको को सांस लेने में परेशानी-
इस घटना के कारण महिलाएं व बच्चे सहम गए थे। आग की लपटों और धुएं के गुबार में यात्रियों के लिए सांस लेना मुश्किल कर दिया था। जैसे ही एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची तो एक्सप्रेस की रफ्तार धीमी होते ही मोटरमैन ने एक्सप्रेस को मौके पर ही रोक दिया। मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाना शुरू किया। एक्सप्रेस से यात्रियों को फौरन बाहर निकाला गया। सूत्रों ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। इस अग्नि तांडव में दो रेल डिब्बे आग की लपटों में आए हैं ऐसी जानकारी सामने आई है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
बैन: नागपुर एयरपोर्ट के 3 किमी दायरे में अब उड़ा सकेंगे ड्रोन
नागपुर में बजट अधिवेशन: तैयारी शुरू-संदेह बरकरार, 16 फरवरी को शुरू होगा सचिवालय का कामकाज
एमपीडीए की कार्रवाई: पुणे का बदमाश नागपुर जेल में एक साल के लिए बंद
कार्रवाई: प्रशासन सख्त, नागपुर एसटी के 9 कर्मचारी बर्खास्त
हमला: बैंककर्मी को जान से मारने का प्रयास