- Home
- /
- देवी पंडाल में आग भड़कने से पंडाल...
देवी पंडाल में आग भड़कने से पंडाल हुआ जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सुबह-सुबह देवी पंडाल से अचानक धुआं निकलने लगा,देखते ही देखते आग की लपटें निकलने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। आग की तेज निकलती लपटों को देखकर लोग सहम गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिगे्रड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बैल बाजार चौक स्थित देवी पंडाल में बुधवार सुबह अचानक आग भडक़ गई। बांस और लकडिय़ों से तैयार पंडाल में आग इतनी तेज से फैली की काबू नहीं पाया जा सका। कुछ देर में ही पंडाल जलकर खाक हो गया। आग की वजह से देवी प्रतिमा खंडित हो गई, जिसे समिति सदस्यों ने विसर्जित कर दिया है।
सुबह 6.45 पर हुआ हादसा-
टीआई समरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 6.45 बजे यातायात थाने से लगे बैल बाजार चौक के पास देवी पंडाल में आग लग गई। संभावना जताई जा रही है कि पंडाल में प्रज्वलित दीप या शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। पंडाल की साज-सज्जा बांस और लकडिय़ों से की गई थी, जिसमें आसानी से आग लग गई। इस घटना में देवी प्रतिमा खंडित हो गई है। सूचना मिलने पर फायर बिगे्रड का अमला मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। प्रतिमा बुधवार सुबह विसर्जित कर दी गई है। समिति सदस्यों द्वारा यहां कलश रखकर पूजा अर्चना की जाएगी।
एफएसएल टीम कर रही जांच-
देवी पंडाल में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह मौके पर पहुंचे। देवी पंडाल में किन कारणों से आग लगी है इसकी जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। टीम आग लगने के कारणों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बद जो भी बिन्दु सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   17 Oct 2018 2:03 PM IST