- Home
- /
- दापोरी-करजगांव के जंगल में आग,...
दापोरी-करजगांव के जंगल में आग, मशक्कत बाद पाया काबू

By - Bhaskar Hindi |6 April 2022 9:11 AM IST
अमरावती दापोरी-करजगांव के जंगल में आग, मशक्कत बाद पाया काबू
डिजिटल डेस्क, अमरावती। तिवसा तिवसा तहसील के दापोरी-करजगांव जंगल परिसर में अचानक आग लगने की घटना घटित हुई। इसकी जानकारी तुरंत चांदुर रेलवे अग्निशमन विभाग को मिलते ही कर्मचारियों ने घटनास्थल पहंुचकर आग को काबू में करने में सफलता पाई है। बता दें कि 4 अप्रैल काे तिवसा शहर के समीप आने वाले आनंदवाड़ी के सारसी जंगल में आग लग गई थी। जिससे सैकड़ों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गया था। जिसके बाद 5 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के करीब तहसील के दापोरी-करजगांव जंगल परिसर में आग लग गई। घटना की सूचना तिवसा के तहसीलदार वैभव फरतारे को मिलते ही उन्होंने चांदुर रेलवे के अग्निशमन दल को इसकी सूचना दी गई। अग्निशमन दल ने तत्काल घटनास्थल पहंुचकर आग को काबू में कर लिया। यह आग किस वजह से लगी है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है।
Created On :   6 April 2022 2:41 PM IST
Next Story