पिंपलखुटा के जंगल में आग , अनेक पेड़ जलकर खाक

Fire in the forest of Pimplekhuta, many trees burnt down
पिंपलखुटा के जंगल में आग , अनेक पेड़ जलकर खाक
अमरावती पिंपलखुटा के जंगल में आग , अनेक पेड़ जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, वरुड़ अमरावती।  वरुड़ तहसील में आने वाले पिंपलखुटा ग्राम के पास गिट्‌टीखदान से सटकर स्थित जंगल में शुक्रवार 15 अप्रैल को दोपहर के समय अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और जंगल के अनेक पेड़ इसकी चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही शेंदुरजना घाट और वरुड़ नगर परिषद की अग्निशमन गाड़ियां घटनास्थल पर आ पहुंची। समाचार लिखे जाने तक आग को काबू में करने के प्रयास जारी थे।

जानकारी के मुताबिक वरुड़ तहसील में आने वाले पिंपलखुटा ग्राम के पास गिट्‌टीखदान से सटकर घना जंगल है। शुक्रवार 15 अप्रैल को दोपहर के समय अचानक आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवा शुरू हो गई। हवा चलने से जंगल में अचानक आग लग गई। नारियल सहित आसपास के पौधों को अचानक आग लग गई। हवा तेज होने से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और आसपास के सभी पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। आग धीरे-धीरे जंगल में चारों तरफ बढ़ने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही शेंदुरजनाघाट और वरुड़ नगर परिषद की दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर आ पहुंची। साथ ही वनविभाग का दल भी वहां पहुंच गया। समाचार लिखे जाने तक दमकल कर्मियों द्वारा आग को काबू में करने का प्रयास जारी था।

भीषण आग से मकान जलकर राख, कोई जनहनि नहीं
 अंजनगांव सुर्जी तहसील के चिंचोली बु. ग्राम में गुरुवार 14 अप्रैल की शाम अचानक लग गई। आग से एक मकान जलकर राख हो गया। घटना के समय तेज हवा चलने से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। घटनास्थल पर जमा हुई भीड़ ने आग को काबू करने के लिए अथक प्रयास किया। साथ ही अंजनगांव नप का अग्निशमन दल घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने से आग को काबू में किया गया। 
घटना में कोई जीवितहानि नहीं हुई, लेकिन नुकसान काफी हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक चिंचोली बु. ग्राम निवासी दिनेश अमृत बनकर नामक व्यक्ति के मकान को गुरुवार की शाम अचानक आग लग गई। घर के बाजू में मवेशियों का तबेला होने से आग ने तबेले को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। तबेले में गाय, भैंस और बछड़े होने से दिनेश बनकर ने आग को काबू करने के प्रयास शुरू किए। ग्रामवासी भी घटनास्थल पर आ पहुंचे और उन्होंने भी आग को काबू में करने का प्रयास किया। अंजनगांव नगर परिषद के दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग का दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। दिनेश बनकर के घर को लगी आग ने पड़ोस में रहनेवाले मधुकर तेटू, गोदावरी टेटू और कमला सदार के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन दमकल विभाग ने तत्काल आग को काबू में कर लिया। आग से चार मकान को नुकसान पहुंचा है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।  

Created On :   16 April 2022 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story