जरीपटका में स्कूल संचालिका के मकान में लगी आग

Fire in the house of the school operator in Zaripatka
जरीपटका में स्कूल संचालिका के मकान में लगी आग
जरीपटका में स्कूल संचालिका के मकान में लगी आग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका स्थित महात्मा गांधी सेंटेनियल सिंधु हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज की संचालिका के निवास स्थान पर शनिवार की सुबह आग लग गई। उस कमरे में संचालिका बीना बजाज का बेटा प्रिंस सोया हुआ था, जो बाल-बाल बच गया। दमकल विभाग के 3 वाहनों ने आग पर काबू पाया। कमरे के अंदर रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। लाखों रुपए का नुकसान हो गया।  दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी सेंटेनियल सिंधु हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज की संचालिका बीना बजाज के मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में शनिवार की सुबह करीब 11.35 बजे अचानक आग लग गई। यह मकान स्कूल परिसर में है।

 कमरे में उनका बेटा प्रिंस सो रहा था, जैसे उसे आग की जानकारी लगी वह कमरे से भागकर नीचे आ गया। उसने नौकरानी को कमरे में आग लगने की जानकारी दी। नौकरानी ने बीना बजाज को स्कूल में घटना के बारे में बताया। उसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन कमरे में लगी एसी, टीवी, साउंड सिस्टम, लैपटाप, गद्दे, कपड़े और फर्नीचर सहित गृहस्थी का अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर जरीपटका के वरिष्ठ थानेदार खुशाल तिजारे भी सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे।

Created On :   23 May 2020 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story