- Home
- /
- चंद्रभागा नदी के शकुंतला रेलवे पुल...
चंद्रभागा नदी के शकुंतला रेलवे पुल पर आग

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर (अमरावती)। ग्रामीणों के लिए गरीबरथ के रूप में पहचाने जानेवाली ब्रिटिशकालीन शकुंतला रेलवे अप्रैल 2019 से जिले के नैरोगेज रेल लाइन पर दौड़ना बंद हो गई है। दर्यापुर शहर से सटकर स्थित चंद्रभागा नदी के रेलवे पुल को गुरुवार 21 अप्रैल की रात आग लगने से इस नेरोगेज रेल लाइन पर जगह-जगह बिछाए गए लकडी स्लिपर जलकर राख हो गई। लगभग 3 घंटे के अथक प्रयासों के बाद इस आग को काबू करने में सफलता मिली।
जानकारी के मुताबिक 110 वर्ष पुरानी इस नैरोगेज रेल लाइन के दर्यापुर तहसील के चंद्रभागा नदी के रेलवे पुल को गुरुवार की रात 11 बजे के दौरान अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख के मार्गदर्शन में आग को काबू में करने के लिए दर्यापुर नगर पालिका का अग्निशमन दल घटनास्थल पहुंचा। लेकिन रेलवे लाइन पर आग लगने से पुल तक दमकल गाड़ी पहुंच न पाने से प्रयास विफल साबित हो रहे थे। तब आग को नियंत्रित करने के लिए रेलवे बचाव समिति के विजयराव विल्हेकर, दिनेश पारडे, प्रदीप मलिए, कृष्णा मलिए, चेतन अग्रवाल, रमेश गुलवाडे, विनोद कपिले, शुभम बुराडे, विजय इंगले, शशि जयस्वाल, निलेश पिंपलकर, मूर्तिजापुर रेलवे के पुलिस उपनिरीक्षक सत्येंद्र यादव औैर उनका दल घटनास्थल आ पहुंचा। इन सभी ने जान जोखिम में डालकर अथक प्रयासों के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया और बड़ा अनर्थ टल गया। शकुंतला ट्रेन इस नैरोगेज पर दोबारा शुरू होने की आस लगाए हुए अभी भी जिले के नागरिक बैठे है। एसटी बस और निजि वाहनों की तुलना में इस ट्रेन से काफी कम पैसोंं मेंं ग्रामीणों का सफर हुआ करता था लेकिन वर्ष 2019 से यह शकुंतला ट्रेन बंद हो गई।
Created On :   23 April 2022 4:10 PM IST