फायरिंग कर श्मशान में जा छुपा आरोपी, पुलिस ने दबोचा

Fired accused in firing crematorium, police arrested
फायरिंग कर श्मशान में जा छुपा आरोपी, पुलिस ने दबोचा
फायरिंग कर श्मशान में जा छुपा आरोपी, पुलिस ने दबोचा

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका क्षेत्र के हुडको कॉलोनी में एक घर फायरिंग करने का आरोपी नारा घाट में छिपा मिला है। 13 सितंबर को हुडको कॉलोनी निवासी पलाश पाटील और उसके परिवार पर फायरिंग के बाद आरोपी पुणेश ठाकरे शोकसभा हॉल के बाहर बाइक खड़ी कर सो रहा था। उसने शराब भी पी रखी थी। उसे पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे माउजर बरामद हुआ है। उधर, गंभीर मामले के आरोपी का नारा घाट से पकड़ा जाना यह साबित करता है कि अपराधी श्मशान को ठिकाना बना रहे हैं।

 पुणेश की निशानदेही पर दूसरे आरोपी मनोज कहालकर को मौदा स्थित बस स्टाॅप के पास से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शुभम राजू नरांजे, आशीष डोंगरे  व अन्य नाबालिग आरोपियों को धर-दबोचा।  नाबालिग आरोपियों को बाल निरीक्षण गृह भेजा गया। बाकी आरोपियों का 19 सितंबर तक पुलिस रिमांड मिला है। इनलोगों पर पलाश पाटील के घर पर धावा बोलकर फायरिंग का आरोप है। पलाश का भाई प्रीतेश पाटील जख्मी हो गया था।  जरीपटका थाने के उपनिरीक्षक एन.देवकाते, हवलदार  हरिचंद्र भट, नायब सिपाही उमेश सांगले, सिपाही  संदीप वानखेडे, छत्रपाल चौधरी ने गिरफ्तारी में सहयोग किया। 


 

Created On :   16 Sept 2020 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story