भरे चौक में फायरिंग, निशाना चूकने से स्कूली छात्रा के पैर में लगी गोली 

Firing in the filled square, the schoolgirl was shot in the leg due to missing the target
भरे चौक में फायरिंग, निशाना चूकने से स्कूली छात्रा के पैर में लगी गोली 
दहशत भरे चौक में फायरिंग, निशाना चूकने से स्कूली छात्रा के पैर में लगी गोली 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दो गुटों के विवाद में मध्यस्थी करनेवाले संबंधित व्यक्ति पर खुन्नस के चलते एक अपराधी ने जानलेवा हमला कर दिया। जहां दुकान संचालक ने खुद के बचाव के लिए देसी कट्टे से हमलावरों पर फायरिंग की। लेकिन उस समय स्कूल से वापस लौट रही 13 वर्षीय स्कूली बच्ची के पैर पर वह गोली जा लगी, जो पैर से आरपार हो गई। इस घटना से नागपुरीगेट थाना क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। यह घटना चाराबाजार परिसर में घटित हुई है। 

जानकारी के मुताबिक नागपुरीगेट थाना क्षेत्र के चाराबाजार में जुबेर खान सलीम खान (28) की परफेक्ट चिकन सेंटर नामक दुकान है। दो दिन पहले पेंटिंग के पैसे को लेकर दो व्यक्ति के बीच विवाद हुआ था। जिसमें जुबेर खान ने मध्यस्थी कर मामले को सुलझाया था। लेकिन उन्हीं में से एक व्यक्ति की खुन्नस जुबेर खान से बनी हुई थी। जिसने कुख्यात आरोपी अहमद खान को जुबेर पर हमला करने की सुपारी दी। शुक्रवार की दोपहर अहमद खान जुबेर की दुकान पर पहंुचा और गालीगलौज कर देख लेने की धमकी देते हुए वहां से निकल गया।

खुद की सुरक्षा के लिए जुबेर ने दुकान में 3 तलवार और 1 देसी कट्टा लाकर रखा था। दोपहर 4.30 बजे के दौरान अहमद खान 10 से 12 लोगों को लेकर जुबेर की दुकान पर पहंुचा और तलवार और चाकू से हमला  बोल दिया।  तभी जुबेर ने देसी कट्टा निकालकर तीन राउंड फायर किए। लेकिन एक भी गोली हमलावरों को नहीं लगी। उसी दौरान चांदनी चौक निवासी सदफ परवीन (13) यह छोटी बहन मुस्कान के साथ स्कूल से वापस लौट रही थी। फायरिंग में एक गोली उसके बाएं पैर पर लगी और आरपार हुई। छोटी बहन ने तुरंत घर पर जाकर इसकी जानकारी दी। फायरिंग की घटना सामने आते ही चाराबाजार में हडकंप मच चुका था। जख्मी स्कूली छात्रा को सावदेकर अस्पताल में दाखिल किया गया। वहीं जुबेर खान को भी काफी चोट आने से उसकी हालत नाजूक बताई जा रही है। जिसे निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है। 

जख्मी बालिका के परिजनों में आक्रोश
उस मार्ग से रोजाना हजारों बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन शुक्रवार को घटित घटना के पश्चात जख्मी बालिका के परिजनों में काफी आक्रोश था। मौके पर और अस्पताल में भी भारी भीड़ दिखाई दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए परिसर में पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया है।

हमलावर हैं पुराने कुख्यात
मिली जानकारी के मुताबिक अहमद खान और उसके साथीदार काफी पुराने कुख्यात आरोपी माने जाते है। जिन पर विभिन्न तरह के मामले दर्ज है। इस घटना को लेकर शहर में विभिन्न तरह की चर्चाएं व्याप्त है। फिलहाल पुलिस जख्मी जुबेर का बयान लेने में जुटी है। ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Created On :   13 Aug 2022 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story