शराब देने से मना किया तो घर में कर दी फायरिंग

firing in the house near of kanchghar liquor shop in jabalpur
शराब देने से मना किया तो घर में कर दी फायरिंग
शराब देने से मना किया तो घर में कर दी फायरिंग

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कांचघर शराब दुकान के अहाते में गुरुवार रात 11.30 बजे चार युवक पहुंचे और शराब मांगने लगे। शराब दुकान बंद हो चुकी थी, शराब दुकान के पार्टनर और अहाता संचालक ने शराब देने से मना किया। इससे चारों युवक विवाद करने लगे। इस दौरान पुलिस को देख युवक भाग गए। इसके बाद चारों युवकों ने शराब दुकान के पार्टनर के घर में जाकर दनादन फायरिंग कर दी। सिविल लाइन्स पुलिस ने धारा 294, 336, 34 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
   पुलिस ने बताया कि कांचघर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पीयूष सिंह उर्फ चीनू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कांचघर शराब दुकान में पार्टनर है और अहाता भी चलाता है। गुरुवार रात 11.30 बजे वह शराब दुकान बंद करवा रहा था। तभी मनोज सोनखरे, मनीष सोनखरे, भीम चंदेल और शिवम बिरहा अहाते के अंदर घुस आए। चारों उससे शराब मांगने लगे। शराब देने से मना करने पर चारों उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। इसी दौरान घमापुर पुलिस की वैन आते देख चारों भाग गए।
पीछा करते पहुंचे घर, कर दी फायरिंग
चीनू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चारों के भागने के बाद वह कांचघर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने घर आ गया। कुछ देर बाद बाइक से मनोज सोनखरे, मनीष सोनखरे, भीम चंदेल और शिवम बिरहा उसके घर पहुंचे। चारों उसके घर पर गाली-गलौज करने लगे और उन्होंने दनादन उसके घर पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायर की आवाज सुनकर उसके पड़ोसी बाहर निकल आए। इसके बाद चारों आरोपी मौके से भाग निकले।
मौके पर मिले दो खोखे
 घटना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो वहां पर चले हुए कारतूस के दो खोखे मिले। सिविल लाइन्स पुलिस ने खाली कारतूस के खोखे जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  चारों आरोपी मौके से भाग निकले।

 

Created On :   10 March 2018 2:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story