मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पर संशय, भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने का लिया निर्णय

First meeting of the Medical College Executive Committee in shahdol
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पर संशय, भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने का लिया निर्णय
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पर संशय, भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने का लिया निर्णय

डिजिटल डेस्क शहडोल । मेडिकल कॉलेज कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक बुधवार को कमिश्नर कार्यालय में हुई। इसमेंं मेडिकल कॉलेज के लिए प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों, विषय विशेषज्ञों की भर्ती के लिए चयन समिति गठित करने तथा भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा पैरामेडिकल स्टॉफ सहित अन्य स्टॉफ एवं विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर भी सहमति बनी। हालांकि इस साल मेडिकल कॉलेज में छात्रों को प्रवेश मिलेगा या नहीं। इस पर संशय बना हुआ है। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि स्टॉफ  के रुकने के लिए मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाउस को आगामी 10 दिनों में पूरा किया जाए। गेस्ट हाउस में बिजली, पानी आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए कक्षा शुरू होने से पहले लैब ई-लाइब्रेरी, कम्प्यूटर सिस्टम, बुक्स एवं जनरल आदि की व्यवस्थाएं की जाएं। कमिश्नर ने ब्लड सेप्रेशन यूनिट, ब्लड बैंक, सिटी स्कैन एवं एमआरआई आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में कलेक्टर नरेश पाल, डीन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद सिरालकर, सदस्य प्रतिनिधि अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. पीके लखटकिया, सदस्य प्रतिनिधि आयुक्त चिकित्सा शिक्षा डॉ. सुधाकर द्विवेदी, प्रतिनिधि संचालक मेडिकल शिक्षा डॉ. डीपीएस बघेल एवं चिकित्सा शिक्षा से जुड़े अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे। कमिश्नर ने एकेडमिक बिल्डिंग सहित अन्य भवनों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। निर्माण एजेंसी ने बताया कि 500 बेड का हॉस्पिटल भवन जुलाई तक पूर्ण होगा।
शहडोल में प्रवेश देने का दिया प्रस्ताव
एक दिन पहले यानि मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के एसीएस के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कमिश्नर ने शहडोल मेडिकल कॉलेज को भी इस बार प्रवेश प्रक्रिया में शामिल करने का प्रस्ताव दिया है। इस साल रतलाम, खंडवा और दतिया के मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश देने की तैयारी चल रही है। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल में भी हम एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए जरूरी व्यवस्थाएं जुटा लेंगे। प्रयास किया जा रहा है कि शहडोल में भी छात्रों को एडमिशन मिले।

 

Created On :   8 Feb 2018 2:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story