- Home
- /
- सबसे पहले मैं अमरावती का विधायक हूं...
सबसे पहले मैं अमरावती का विधायक हूं : भारतीय

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मैं विधायकों द्वारा जीता कर आया विधान परिषद का सदस्य हूं लेकिन आप सबको बता दूं कि सबसे पहले मैं अमरावती का विधायक हूं। समस्याएं हैं और 100 फीसदी हैं लेकिन भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के पास हर समस्या का समाधान है। हर प्रश्न का जवाब है। यह बात नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य श्रीकांत भारतीय ने कही। वह रविवार 31 जुलाई को संत श्री ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक सभागृह में अपने सत्कार समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर श्रीकांत भारतीय अौर श्रीमती श्रेया भारतीय का शाल, श्रीफल और स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया। रैली शहर से निकलकर सभागृह पहुंची, जहां सत्कार समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रामदास आंबटकर ने की। मंच पर विधायक रंजीत पाटील, जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, किरण महल्ले, जयंत देहनकर, तुषार भारतीय, रवींद्र खांडेकर, रमेश बुंदेले, गजानन देशमुख, दीपक खताडे, मंगेश खोंडे आदि उपस्थित थे।
... तो रच सकते हैं इतिहास : भारतीय ने कहा कि विधान परिषद सदस्य के उम्मीदवार के रूप में मेरा नाम आने के बाद मैं वर्तमान उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिला और बताया कि मुझे सदन का अनुभव नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि यदि जीवन में सीखने की इच्छा शक्ति है तो कोई भी व्यक्ति इतिहास रच सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने कर्तव्य से बढ़ा नहीं बनता है। मुझे उम्मीदवार बनाने पर 80 फीसदी लोगों ने कहा कि आपको तो उम्मीदवार बनाना ही चाहिए था, मैं इस विचार के खिलाफ हूं। हमें जब कोई दायित्व मिल जाता है तो हम कहते हैं कि वह हमें मिलना ही चाहिए था जबकि न मिलने पर खुद के साथ अन्याय बताते हैं। इसमें असली बात यह है कि जब हमें कोई चीज या दायित्व मिलता है तो हम वह हमारे कर्तव्य के अलावा हमारे लिए विचार करने वाले और हमारे बारे में सकारात्मक सोचने वालों का भी बहुत बड़ा प्रयास होता है।
Created On :   1 Aug 2022 11:36 AM IST