- Home
- /
- 56 वर्ष की आयु में स्पीड वॉकिंग...
56 वर्ष की आयु में स्पीड वॉकिंग में पाया प्रथम स्थान

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। इच्छाशक्ति और मेहनत से हर काम संभव है, यह माननेवाले 56 वर्षीय सैय्यद अकील अहेमद स्पीड वॉकिंग में प्रथम स्थान लेकर सभी युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। दर्यापुर क्रीड़ा संकुल में नगर परिषद दर्यापुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत अमृत महोत्सव माझी वसुंधरा कार्यक्रम का आयोजन 6 मार्च को किया गया था। इसमें 14 तहसील के शिक्षक और कर्मचारी सहभागी हुए थे। इनमें नप उर्दू माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शाला के मुख्याध्यापक सै.अकील अहेमद सै.मसूद अहेमद स्पीड वॉकिंग में 3 किलोमीटर दूरी निर्धारित समय में तय करते हुए प्रथम स्थान पाया है। मुख्याध्यापक अकील अहेमद की सफलता पर मोर्शी शहर सहित अमरावती जिले में उनका अभिनंदन किया जा रहा है। दर्यापुर के खेल संकुल में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट नियोजन मुख्याधिकारी पराग वानखड़े ने किया था। कार्यक्रम में नियोजन में शारीरिक शिक्षक रिजवान खान तथा उनके सहयोगी सभी शिक्षकों ने योगदान दिया।
Created On :   11 March 2022 2:52 PM IST